Spread the love

चंपावत में आर्मी इंटेलिजेंस के हवलदार की कार में संदिग्ध मौत, तीन घंटे तक स्टार्ट खड़ी रही गाड़ी

चंपावत। जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सेना की इंटेलिजेंस इकाई में तैनात हवलदार मृत अवस्था में अपनी कार के भीतर पाए गए। सड़क किनारे तीन घंटे से स्टार्ट खड़ी कार को देखकर स्थानीय लोगों को शंका हुई, जिसके बाद जब उन्होंने भीतर झांका तो हवलदार बेसुध पड़े मिले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जयप्रकाश भट्ट (40 वर्ष) पुत्र महानंद भट्ट, निवासी सूखीढांग बनकटिया, चंपावत के रूप में हुई है।

जयप्रकाश भट्ट भारतीय सेना की इंटेलिजेंस यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात थे और इन दिनों भटिंडा (पंजाब) में सेवा दे रहे थे। वे बीते दिनों 10 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। परिजनों के अनुसार, छुट्टी के दौरान वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ टनकपुर के विष्णुपुरी स्थित ससुराल आए हुए थे।

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से उनकी कार ककरालीगेट के पास स्थित पेट्रोल पंप के किनारे स्टार्ट हालत में खड़ी थी। लगभग तीन घंटे बाद भी जब गाड़ी वहीं खड़ी दिखी, तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। जब वे पास जाकर देखने लगे, तो पाया कि चालक सीट पर बैठे जयप्रकाश का सिर एक ओर झुका हुआ था और कोई हलचल नहीं हो रही थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर जयप्रकाश को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम को भी जयप्रकाश को पेट्रोल पंप के आसपास देखा गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।


Spread the love