Spread the love

मालधन नं. 6 में शराब की दुकान बंद करने की मांग तेज, महिला एकता मंच ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने और शराब विरोधी आंदोलन को लेकर सौंपा ज्ञापन

रामनगर (नैनीताल), 11 अप्रैल 2025: मालधन नं. 6 में खोली गई शराब की दुकान को लेकर क्षेत्र में विरोध तेज हो गया है। महिला एकता मंच की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपजिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को तत्काल बंद किए जाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधाएं मानकों के अनुसार बहाल किए जाने की मांग की।

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि 16 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे शराब की दुकान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगी। साथ ही, उन्होंने पाठकोट में चल रहे शराब विरोधी धरने को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की।

महिला एकता मंच की प्रमुख भगवती ने बताया कि मालधन क्षेत्र की आबादी लगभग 40 हजार है। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन तो उपलब्ध है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने के कारण वह निष्क्रिय पड़ी है। यहां तक कि प्रथम प्रसव जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए भी महिलाओं को बाहर रेफर किया जाता है।

विनीता ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाएं तथा 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन सरकार इलाज की जगह नशे को बढ़ावा दे रही है। मालधन गांव नं. 6 में शराब की दुकान खोलना इसका उदाहरण है।

देबी आर्य ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। युवाओं के हाथ में किताबों की जगह अब शराब की बोतलें हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी है।

सरस्वती जोशी ने आरोप लगाया कि जिला आबकारी अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र (संख्या 1522) में जिन 4 नई शराब की दुकानों का उल्लेख है, उनमें मालधन का नाम नहीं है। बावजूद इसके, भाजपा नेता की सिफारिश और प्रभाव के चलते मालधन में दुकान खोली गई है, जो पूरी तरह अवैध है। क्षेत्र की जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

पुष्पा आर्य ने कहा कि मालधन में “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर सोशल मीडिया पर भी विरोध तेज हो रहा है और अंतिम निर्णय शासन के लिखित आदेश के बाद ही लिया जाएगा।

ज्ञापन देने व विरोध प्रदर्शन में कौशल्या चुनियाल, रजनी, शिवानी, ममता, आनंदी, पिक्की, मंजू, पूजा, विनीता, सरस्वती जोशी, भगवती, सीमा समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।


Spread the love