Spread the love

खोया हुए बैग वापस पाकर मालिक हुआ खुश, पुलिस टीम का किया धन्यवाद

संवाददाता सीमा खेतवाल

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम दिनांक-04/05/2025 को उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा को वाहन चैकिंग के दौरान समण मन्दीर के पास सड़क में एक बैग पड़ा हुआ मिला ।

जिसमें दो मोबाईल फोन, एक पर्स, आवश्यक दस्तावेज व कुछ नगदी थी । जिसपर खोजबीन करने पर बैग स्वामी की पहचान संचित अग्रवाल पुत्र श्री शिवशंकर अग्रवाल निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई । पुछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह बाईक में अपनी बीवी के साथ बागेश्वर आ रहे थे, जिस दौरान बैग रास्ते में कहीं गिर गया है जिसमें दो मोबाईल फोन तथा एक पर्स, महत्वपूर्ण दस्तावेज व कुछ नगदी थी। उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा द्वारा बैग स्वामी को मोबाइल, पर्स, नगदी व अवश्यक दस्तावेज सुपुर्द किये गये। बैग स्वामी द्वारा उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा व बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।


Spread the love