पीएम श्री विद्यालय बागेश्वर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने मोहा मन
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। पीएम श्री विद्यालय शिव लाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल की अध्यक्षता में किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे सभागार को उत्साह से भर दिया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा वर्षभर संचालित गतिविधियों और उपलब्धियों की वार्षिक आख्या भी प्रस्तुत की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा टम्टा ने छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और प्रतिभा का विकास ही विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है।
इस अवसर पर अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया।
