Spread the love

सिडकुल में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, 21 वर्षीय अनुज गंगवार की हत्या की आशंका

उत्तम सिंह बिष्ट संवाददाता रुद्रपुर

सिडकुल (रुद्रपुर) : बरेली के रहने वाले 21 वर्षीय अनुज गंगवार पुत्र जगवीर गंगवार का शव सिडकुल स्थित ईदन कंपनी के पास एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि अनुज 22 जनवरी से घर नहीं आया था, जिसके बाद 28 जनवरी को उन्होंने पंतनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

परिवार वालों ने युवक की तलाश में कई प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज, लंबी खोजबीन के बाद युवक का काला पड़ चुका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती जांच से यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटना स्थल से सबूत जुटाने के प्रयास में है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

घटना की जांच जारी है, और पुलिस मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।


Spread the love