मुखानी में नर्स से छेड़छाड़ का मामला, विवाद का कारण निकला लेन-देन
मुखानी थाना क्षेत्र में रहे वाली एक नर्स और उसके परिवार ने तहरीर दी थी की एक युवक की धमकियों और हरकतों से तंग आकर अस्पताल जाना छोड़ना पड़ा। यह युवक पिछले 10 दिनों से परिवार का पीछा कर रहा था। शुरुआत में वह व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजता था, लेकिन अब वह घर तक पहुंचकर धमकियां देने लगा।
युवक ने तीन दिन पहले शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई करने की कोशिश की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद वह गाली-गलौज करते हुए फरार हो गया। नर्स और उसके पति ने बुधवार को मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले कि जाँच में नर्स से छेड़छाड़ का मामला एक उधारी विवाद के चलते सामने आया है। नर्स और उसके परिवार ने जिस युवक को धमकियां देने वाला और गैंगस्टर बताता है दरअसल नर्स के पति द्वारा अपने दोस्त से उधारी लेने के कारण हुआ था। उधारी के पैसे मांगने पर दोनों में तकरार शुरू हो गई, जो बाद में धमकियों और छेड़छाड़ तक पहुंच गई।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लेन-देन का है और इस पर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
