बागेश्वर: शादी से लौट रहा दंपत्ति दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू टीम की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 20 मई 2025: रात्रि लगभग 11:03 बजे अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र बागेश्वर को एक वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। कॉलर कैलाश परिहार (मो. नं. 7351103286) द्वारा बताया गया कि बिजोरी झाल रवाईखाल के पास एक मैक्स वाहन सड़क से नीचे गिर गया है।
सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएसएसओ श्री गोपाल सिंह रावत के दिशा-निर्देशन में फायर स्टेशन बागेश्वर की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि वाहन लगभग 50 से 60 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था।
कोतवाली पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन घटनास्थल के आसपास कोई व्यक्ति नहीं मिला। बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन (नंबर UK 02 TA 0331) राजेन्द्र ऐठानी पुत्र राम सिंह ऐठानी (उम्र 45 वर्ष) का था। वह अपनी पत्नी कमला देवी (उम्र 42 वर्ष) के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया। गनीमत रही कि हादसे में दोनों को केवल मामूली चोटें आई हैं और कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।
रेस्क्यू टीम में एलएफएम आनंद सिंह, डीवीआर चंद्र प्रकाश, एफएम नवीन जोशी, एफएम हिमांशु पाठक, एफएम दीपक कुमार, एफएम नीरज सिंह एवं कोतवाली पुलिस शामिल रहे।
