बार एसोसिएशन हल्द्वानी के प्रतिनिधि मंडल ने की माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और आलोक मेहरा से मुलाकात , चालान निस्तारण को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई
आज दिनांक 20 मार्च 2025 को बार एसोसिएशन हल्द्वानी का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश थपलियाल जी और न्यायमूर्ति श्री आलोक मेहरा जी से मिला। इस बैठक में, प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें गाड़ियों से संबंधित चालान के लिए आउटलाइन कोर्ट और आबकारी विभाग द्वारा किए जाने वाले चालान के क्षेत्राधिकार और 81 पुलिस एक्ट के चालान को हल्द्वानी स्थित न्यायालय में निस्तारित किए जाने का निवेदन किया।
माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश थपलियाल जी ने इस विषय पर सकारात्मक जवाब दिया और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, बार एसोसिएशन हल्द्वानी के प्रतिनिधि मंडल ने न्यायमूर्ति श्री आलोक मेहरा जी को बार में आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए दिनांक 22 मार्च 2025 को बार एसोसिएशन हल्द्वानी आने का समय दिया।
बार एसोसिएशन हल्द्वानी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष और सीनियर अधिवक्ता श्री राम सिंह बसेड़ा, श्री जीवन सिंह मेहरा, वर्तमान अध्यक्ष श्री किशोर कुमार पंत, उपाध्यक्ष श्री सुनील पुंडीर, सचिव मोहन सिंह बिष्ट और ऑडिटर आर पी पांडे जी शामिल रहे।
