हल्द्वानी।वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के एक शिष्ट मंडल ने मंगलवार को जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी से उनके कैंप कार्यालय हल्द्वानी में शिष्टाचार भेंट की। शिष्ट मंडल का नेतृत्व समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री इंद्र सिंह निगल्टिया ने किया।
मुलाकात के दौरान शिष्ट मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में जनपद नैनीताल अपराध मुक्त एवं भय मुक्त बना रहेगा।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी पुलिस विभाग संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित करने का अनुरोध किया। इस पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनवरी 2026 के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में संयुक्त बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।
शिष्ट मंडल में समिति के महामंत्री श्री डी.के. पांडे, कोषाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जंतवाल, संयुक्त मंत्री श्री डी.के. पंत तथा सक्रिय सदस्य श्री शंकर दत्त तिवारी भी उपस्थित रहे।