ताकुला रोड पर गिरा विशाल चीड़ का पेड़, फायर रेस्क्यू टीम ने तत्परता से किया मार्ग सुचारू
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 3 जुलाई 2025:आज प्रातः करीब 5:38 बजे पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, बागेश्वर को 112 MDT सैट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी बैंड, ताकुला रोड के पास एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिससे यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
सूचना मिलते ही एफएसएसओ श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन में फायर रेस्क्यू टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक विशाल चीड़ का पेड़ पूरी तरह से सड़क पर गिरा हुआ था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था।
फायर रेस्क्यू टीम ने वुडन कटर मशीन की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रखकर मार्ग को पूरी तरह सुचारू और सुरक्षित किया।सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।
इस ऑपरेशन में फायर विभाग की टीम ने समर्पण और कुशलता के साथ कार्य किया, जिसमें एलएफएम केदार, चालक चंद्र प्रकाश, एफएम दीपक दानू, एफडब्ल्यू अंजना और मीडिया प्रभारी एफएम सोहन लाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी कर्मियों की सक्रियता और तालमेल से मार्ग को शीघ्रता से सुचारू किया जा सका।
