Spread the love

शराब के नशे में बेल्ट खरीदने आए युवक का कांड, दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी!

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बेल्ट खरीदने आए एक युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली मल्लीताल में शिकायत दर्ज कराई है।

मल्लीताल स्थित इंद्रा मार्केट में नावेद अली नामक दुकानदार बेल्ट, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत के सामान की दुकान चलाता है। पीड़ित के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक बेल्ट खरीदने के बहाने दुकान में दाखिल हुआ।

नावेद का आरोप है कि युवक नशे की हालत में था और जैसे ही उसने बेल्ट की कीमत सुनी, वह भड़क गया। पहले तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और इसके बाद उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान बाहर मौजूद दूसरा युवक भी दुकान में घुस आया और मारपीट में शामिल हो गया।

घटना के दौरान दुकानदार और आरोपियों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्था हुई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित नावेद अली ने पुलिस को बताया कि मारपीट में उसके सिर, हाथ, पैर और मुंह में चोटें आई हैं। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान दुकान से कुछ सामान भी चोरी कर लिया। जाते-जाते दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी भी देकर गए।

नावेद अली ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली मल्लीताल में तहरीर दी है। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love