जनपद बागेश्वर से सेवानिवृत्त हो रहे अपर उपनिरीक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कुक) को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनि विदाई
फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर किया सम्मानित।
आज दिनांकः 30.11.2024 को पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपर उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह खाती को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर एवं अनुचर (कुक) श्री बलवन्त सिंह खाती को ऐच्छिक सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय, बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का सेवा विवरण-
✅पुलिस विभाग में रहते हुए अपर उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह खाती द्वारा कुल 40 वर्ष 01 माह 29 दिन की सेवा बहुत ही कर्मठता/निष्ठापूर्वक व लगन से की गई।
✅ पुलिस विभाग में रहते हुए अनुचर (कुक) श्री बलवन्त सिंह खाती द्वारा कुल 25 वर्ष,12 दिन की सेवा बहुत ही कर्मठता/निष्ठापूर्वक व लगन से की गई।
विदाई समारोह में आपसी वार्ता के उपरांत पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अपर उप निरीक्षक व अनुचर को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं जनपद से पुलिस स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह में पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहे।