कमरे से उठी बदबू ने खोला राज, फंदे पर लटका मिला नैनीताल निवासी युवक
सितारगंज, 28 अप्रैल 2025 — जिले के सिडकुल क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराए के कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर एक युवक का सड़ा-गला शव फंदे से लटका मिला। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक तीन दिन से फंदे पर झूल रहा था।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी पटरानी, खनस्यूं, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र रोजगार की तलाश में तीन महीने पहले गांव से सिडकुल, सितारगंज आया था। हाल ही में उसने 90 एकड़ क्षेत्र में मनोज सरदार के मकान में कमरा किराए पर लिया था और अकेले ही रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, देवेंद्र के कमरे से तेज बदबू आने पर पड़ोसी दुकानदार ने सूचना दी थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो देखा कि युवक ने मफलर के सहारे मकान की एंगल से फंदा लगा लिया था। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई थान सिंह बिष्ट ने बताया कि देवेंद्र छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। फरवरी में वह अपने गांव के एक साथी के साथ रोजगार की तलाश में सितारगंज आया था और एक फैक्टरी में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले उसका साथी गांव लौट गया था। देवेंद्र भी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आने वाला था, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक घटना हो गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक और हैरानी का माहौल है।
