Spread the love

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर का  यातायात / डायवर्जन प्लान- जनपद नैनीताल

👉 शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

👉 इस रूट पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

👉 आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का भी (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि प्रातः 07:00 बजे से 21:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

👉 कालाढूंगी की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन वाया मंगोली होते हुए जायेंगे शेष अन्य वाहनों को थाना मुखानी क्षेत्र में रोका जाएगा।

👉 गौलापार तीनपानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले डिवाइडर के पास रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।

👉 चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

👉 पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 06:00 बजे से 21:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा, और भवाली / भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 01 बैण्ड / सलड़ी क्षेत्र में पार्क किया जायेगा।

👉 जिन भारी वाहन चालकों का पर्वतीय क्षेत्र को जाना आवश्यक है वह समय से पूर्व अपनी यात्रा पूर्ण कर लें अथवा कालाढूंगी, रामनगर होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जायें।


Spread the love