संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
जन्मदिन के दिन हुआ हादसा
हल्द्वानी। एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ निगल लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमल कश्यप (21) निवासी नवाबी रोड कुल्यालपुरा) वार्ड नंबर 8 सुभाषनगर में सैलून की दुकान चलाता था। 15 मार्च को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।16 मार्च की रात इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के उचित कारणों का पता चल पायेगा।
इधर वार्ड नंबर 8 के निवर्तमान पार्षद रवि वाल्मीकि ने बताया कि कमल का एक बड़ा भाई और एक बहन है। 15 मार्च को कमल का जन्मदिन था।
