Spread the love

विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव में झलकी लोकसंस्कृति की छटा, युवा प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। युवा कल्याण विभाग बागेश्वर की ओर से विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन विवेकानंद विद्या मंदिर, मंडलसेरा में बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर श्रीमती दीपा देवी ने किया।

कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख कपकोट श्रीमती निर्मला फ्रत्याल, महेश खेतवाल, सतीश जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अर्जुन सिंह रावत ने की।

महोत्सव के दौरान लोकगीत, लोकनृत्य और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 03 लोकगीत, 03 लोकनृत्य और 03 भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। निर्णायक मंडल में राजेन्द्र कुमार, श्रीमती दीपिका परिहार, श्रीमती कविता, गणेश धपोला (खेल प्रशिक्षक), रवीन्द्र हरड़िया, पूनम मेहता, ममता रावल, कैलाश राम और दीपक पाण्डे शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन अजय चन्दोला ने किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दीपक खेतवाल (ग्राम प्रधान आरे) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह नगरकोटी (प्रवक्ता हिंदी, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा) उपस्थित थे।

🏆 प्रतियोगिताओं के परिणाम:

लोकगीत (सामूहिक):
🥇 प्रथम – सक्षम डांस अकैडमी, बागेश्वर
🥈 द्वितीय – आनन्दी एकेडमी, घिरौली
🥉 तृतीय – राजकीय इंटर कॉलेज, मंडलसेरा

लोकनृत्य (सामूहिक):
🥇 प्रथम – कंट्री व्हाइट पब्लिक स्कूल, बागेश्वर
🥈 द्वितीय – सरस्वती शिशु मंदिर, चौरासी
🥉 तृतीय – राजकीय इंटर कॉलेज, मंडलसेरा

भाषण प्रतियोगिता:
🥇 प्रथम – कुमारी वीणा खेतवाल, कंट्री व्हाइट पब्लिक स्कूल बागेश्वर
🥈 द्वितीय – कंचन, सरस्वती शिशु मंदिर चौरासी
🥉 तृतीय – खुशबू, सरस्वती शिशु मंदिर चौरासी

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। पूरे आयोजन में स्थानीय संस्कृति, लोककला और युवा ऊर्जा का सुंदर संगम देखने को मिला।


Spread the love