मालधन में “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान को लेकर महिलाओं की बैठक, 3 मई को चक्काजाम व धरने की तैयारी
मालधन: “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान के तहत मालधन नंबर 6 में खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने, कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिला एकता मंच ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
शनिवार, 3 मई को प्रस्तावित चक्काजाम और धरने को लेकर मालधन चौड़ नंबर 2 और पीपल पड़ाव में बैठकें आयोजित की गईं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब माफियाओं के दबाव में सरकार शराब की दुकानों को बंद नहीं कर पा रही है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में बैठकें की जा रही हैं और 3 मई को बड़ी संख्या में लोगों से धरने में शामिल होने की अपील की गई है।
बैठकों में महेंद्र आर्य, मुनीश कुमार, भगवती आर्य, पुष्पा कोहली, सरस्वती जोशी, विनीता टम्टा, ममता आर्य, प्रकाश आर्य, सीमा, क्रांति देवी, सोमवती, मीना, पुनम, राम किशोर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
