Spread the love

तीन थप्पड़

व्यवस्थाओं के अभाव में नैनीताल निवासियों के लिए अभिशाप बनता पर्यटन सीजन

नैनीताल। एक तरफ जहा पर्यटक अपनी गर्मियों के वीकैंड पर नैनीताल भ्रमण में आ रहे है वही नैनीताल वासियों के लिए यह अभिशाप बना हुआ है। जिसके कारण यहाँ के निवासियों की रोजमर्रा जिन्दगी में भी असर पड़ रहा है। जहा 10 मिनिट में तल्लीताल से मल्लीताल पहुच जाते थे अब यहाँ के निवासीयो को तल्लीताल से मल्लीताल पहुचने में एक घंटा तक लग जा रहा है। शहर में जाम की स्थिति रोज ही यहाँ के निवासियों को झेलना पड़ रहा है, साफ कहे तो जिन शांत वादियों के लिए पर्यटक यहाँ आता है। वही शांत वादिया गाडियों के अत्यधिकता के कारण अशान्त बनी हुई है। गाडियों कि अत्यधिकता और वन वे के कारण शहर निवासी के साथ कल एक ऐसा ही मामला हुआ,

जहा उन्हें ज़ू रोड में जाने से महिला दरोगा प्रेमा कोरंगा ने रोका और जब उनके द्वारा सामान्य सवाल पूछने पर कि उनकी गाड़ी को क्यों रोका जा रहा है और अन्य गाडियों को भेजा जा रहा है। तब महिला दरोगा ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

छात्र नेता को लगातार थप्पड़ मारने से आहत छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त और एस. एस.पी. से मिला। शिकायतकर्ताओं की शाम आठ बजे एस. ओ. सुनेंगे शिकायत ।

नैनीताल में तल्लीताल के इंडिया होटल गेट के समीप तैनात महिला पुलिस एस. आई. ने आज पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष निशांत कुमार को लगातार तीन थप्पड़ जड़ दिए। निशांत ने छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ आयुक्त दीपक रावत और फिर एस.एस.पी. प्रह्लाद नारायण मीणा से मुलाकात कर मामले की शिकायत की।

निशांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि आज वो दोपहर लगभग 12:30 बजे बिड़ला स्कूल मार्ग पर अपने मित्र के घर भोजन के लिए जा रहा था। निशांत आल्टो टैक्सी कार को चलाकर जा रहे थे। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें ज़ू रोड में जाने से महिला दरोगा प्रेमा कोरंगा ने रोका जबकि अन्य वाहनों को जाने दिया।

आरोप लगाया गया है कि उनके सामान्य सवाल पूछने पर महिला दरोगा ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने, वहां मौजूद कासिम, आमिर, बंटी, राजू, फिरोज़ आदि को प्रत्यक्षदर्शी बताया। शिकायती पत्र में निष्पक्ष जांच के साथ उचित कार्यवाही की मांग की है।

भावेश ने बताया कि आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि मामले में एक्शन लिया जाएगा। एक दो दिनों में मामले में शामिल सभी लोगों को बुलाया जाएगा।

पुलिस कप्तान ने भी एस.ओ. को फोन कर मामले को निस्तारित करने को कहा, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल एस. ओ. से मिला। एस. ओ. रमेश बोहरा ने उन्हें शाम 8 बजे बुलाया है। आयुक्त और पुलिस कप्तान से मिलने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, पूर्व सचिव राहुल, महासंघ सचिव भावेश, दीपक आर्या, काशी सिंह रावत और मंनोज रहे। खबर लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी।


Spread the love