Spread the love

समस्याओं के निस्तारण के लिए लग रहा 7 दिसम्बर को हल्द्वानी में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 7 दिसम्बर (शनिवार) को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 51 से 60 तक आईटीआई प्रांगण के पार्किंग स्थल हल्द्वानी में अपराह्न 11 बजे एक जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति, और आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, गर्भवती महिलाओं एवं लोगों का चेकअप और औषधि वितरण भी किया जाएगा।

जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा, तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की स्टॉल भी लगाई जाएंगी। इन स्टॉल्स के माध्यम से विभागों से संबंधित जानकारी दी जाएगी और लोगों की आवेदन/शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा।

यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे अपनी समस्याओं का समाधान सीधे संबंधित विभागों से प्राप्त कर सकेंगे।


Spread the love