Spread the love

तंबाकू से दूरी, स्वस्थ जीवन की गारंटी | विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रयास

नैनीताल। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशों तथा माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, श्री सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती बीनू गुलियानी द्वारा वर्चुअली किया गया, जबकि पैरालीगल वॉलिंटियर श्रीमती उमा भंडारी की उपस्थिति में सर्वोदय आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में युवाओं को तंबाकू और अन्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर “तंबाकू एक धीमा जहर है, इससे बचाव ही समझदारी” संदेश के साथ उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि “मैं तंबाकू का सेवन नहीं करूंगा और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करूंगा।”

साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आमजन को स्थायी लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, राह वीर योजना, बाल विवाह निरोध, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों, पेंशन योजना, ई-श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड जैसी विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

इसके अतिरिक्त, एचएन इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ तंबाकू निषेध विषय पर जागरूकता शिविर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्प्रभावों पर संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री मोहित महेश एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री आदर्श त्रिपाठी (हल्द्वानी) ने छात्रों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया।

इस अवसर पर सर्वोदय आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रबंधक श्री रमेश सिंह, एचएन इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य श्री बलराम प्रसाद, तथा शिक्षकगण – श्रीमती नेहा जोशी, सपना बेलवाल, दिनेश चंद्र जोशी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Spread the love