Spread the love

यातायात पुलिस कर्मी रामनाथ ने बुजुर्ग महिला का नकदी से भरा बैग बरामद कर लौटाया, महिला ने नैनीताल पुलिस का जताया आभार

आज दिनांक 18-10-2024 को सिटी कंट्रोल रूम हल्द्वानी द्वारा समस्त थाना चौकी और ट्रैफिक पॉइंट्स को अवगत कराया गया कि एक बुजुर्ग महिला भगवती जोशी, निवासी बरेली रोड पुरानी आईटीआई गौजाजाली है, आज सुबह अपना दांत दिखाने बेस हॉस्पिटल के लिए ऑटो से निकली थी, बुजुर्ग महिला जिस ऑटो में बैठकर आई उस ऑटो में इनका बैग छूट गया, उनके बैग में उनका पर्स था जिसमें ₹5000, फोन इत्यादि समान था। ऑटो में बैग छूटने की सूचना पर ट्रैफिक ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल रामनाथ गोस्वामी द्वारा तत्परता के साथ उक्त ऑटो की खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर खोजबीन करने के बाद ऑटो से बुजुर्ग महिला के बैग को सकुशल बरामद कर लिया तथा बुजुर्ग महिला को उनका बैग सुपुर्द कर दिया गया। अपना खोया बैग पाकर बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया। बुजुर्ग महिला ने नैनीताल पुलिस की अत्यधिक प्रशंसा की गई।

 


Spread the love