देहरादून में दर्दनाक हादसा: डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत, मरम्मत के लिए आई कार ने लोगों को मारी टक्कर, चालक फरार
देहरादून। राजधानी में शनिवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आईएसबीटी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सेंट ज्यूड चौक के पास मरम्मत के लिए आई एक कार ने अचानक अनियंत्रित होकर राह चलते लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना शनिवार शाम करीब 8 बजे की है। सूचना मिलते ही पटेलनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि एक सफेद रंग की निसान माइक्रा कार, जो सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े और पैदल चल रहे लोगों से टकरा गई। हादसे के बाद वाहन करीब 100 मीटर आगे जाकर रुका।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा, वहीं चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त वाहन मुजम्मिल निवासी बुड्ढी का है। बताया जा रहा है कि कार में तकनीकी खराबी होने के कारण उसे सेंट ज्यूड चौक के पास स्थित वसीम के वर्कशॉप में मरम्मत के लिए रखा गया था। वहीं पर कार्यरत अब्बू नामक व्यक्ति ने गाड़ी की जांच करने के लिए उसे वर्कशॉप से बाहर निकाला था।
वर्कशॉप से करीब 40 मीटर की दूरी पर लौटते समय उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घबराहट में चालक अब्बू कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन को सील कर वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं फरार चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
इस दुर्घटना में जितेंद्र बिष्ट (पुत्र वीरेंद्र सिंह बिष्ट, निवासी केशव विहार, चंद्रबनी) की मौत हो गई, जबकि रितिक राजपूत (निवासी चंद्रबनी) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज वेलवेट अस्पताल में चल रहा है।
पटेलनगर पुलिस लगातार घटनास्थल का निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
