Spread the love

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, तीन पर्यटकों की मौत

हल्द्वानी। भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उत्तर प्रदेश के तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल विभाग और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना भवाली से कैंचीधाम की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे हुई। वाहन में कुल 7 से 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी थे और पहाड़ी क्षेत्र की ओर घूमने जा रहे थे।

हादसे में दो महिलाओं और एक किशोरी की मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। भवाली कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।


Spread the love