टिहरी में दर्दनाक बस हादसा: 70 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत—SDRF की 5 टीमें रेस्क्यू में जुटी
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी तराई, कभी पहाड़—लगातार दुखद घटनाएँ सामने आ रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को टिहरी जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है।
घटना विवरण:
सोमवार, 24 नवंबर 2025 को नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 28 से 29 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें अधिकांश बाहरी राज्यों से आए यात्री थे।
SDRF का त्वरित एक्शन:
जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला पोस्ट, कोटि कॉलोनी पोस्ट और SDRF वाहिनी मुख्यालय से कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। टीमों ने पहुँचते ही रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें 👉 कमस्यार घाटी में भालू का आतंक
रेस्क्यू अपडेट (अधिकारिक जानकारी)
-
5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु की पुष्टि
-
23 घायल यात्रियों को SDRF द्वारा सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया
-
कुल 29 यात्री
-
घायलों का अस्पतालवार विवरण:
-
AIIMS—3 घायल
-
SDH नरेन्द्रनगर—4 घायल
-
17 मामूली/सामान्य रूप से घायल
-
5 मृतक
-
SDRF टीमों का रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस और प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा है।
