Spread the love

अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बागेश्वर में श्रद्धांजलि समारोह

बागेश्वर, 25 दिसंबर 2024: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बागेश्वर में आज पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला महामंत्री श्री संजय परिहार जी ने की, जबकि कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट जगदीश चंद्र आर्य जी रहे।

इस अवसर पर एडवोकेट जगदीश चंद्र आर्य जी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले के संघर्षों और उनके जीवन यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजय परिहार जी ने भी अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, और उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश साह, श्री रंजीत दास, वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मण देव, कार्यालय सचिव श्री दयाल कांडपाल, वरिष्ठ श्री संजय शाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री दीपक घसियाल, नगर अध्यक्ष श्री रमेश तिवारी, नगर महामंत्री श्री संजय नेगी, श्रीमती शशि थापा, श्रीमती हेमा धपोला, श्री लकी गोस्वामी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए समर्पण और योगदान को याद किया।


Spread the love