स्व. श्री नन्द राम के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
जम्मू-कश्मीर के शहीद स्वर्गीय श्री नन्द राम बल संख्या 851140759 के शहीद दिवस समारोह का आयोजन आज, 28 मार्च 2025 को उनके निवास स्थान ग्राम गैर सकीडॉ खरैही पट्टी में किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र काठगोदाम के अधिकारी श्री गोधन सिंह बिष्ट जी ने शहीद स्वर्गीय श्री नन्द राम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में वीर नारी श्रीमती कमला देवी, शहीद परिवार, ग्राम गैर सकीडा के ग्राम प्रधान और समस्त सम्मानित जनता ने भी भाग लिया। शहीद दिवस के इस आयोजन ने शहीद श्री नन्द राम की बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।
