Spread the love

अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 26 मई 2025: पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय बागेश्वर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा गढ़िया ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बागेश्वर जिला प्रभारी एवं अल्मोड़ा के पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा, जिला पंचायत बागेश्वर की प्रशासक श्रीमती बसंती देव, और पिथौरागढ़ जिला प्रभारी श्री कुंदन सिंह परिहार उपस्थित रहे।

अपने वक्तव्य में श्रीमती बसंती देव ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन परिचय, उनके द्वारा समाज विशेषकर महिलाओं के लिए किए गए कार्यों और उनके त्याग व समर्पण की प्रेरणादायी गाथा को साझा किया। श्री कैलाश शर्मा ने अहिल्याबाई द्वारा भारत के विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के जीर्णोद्धार, न्यायप्रिय शासन और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं, श्री कुंदन सिंह परिहार ने उनके शासनकाल की विशेषताओं और जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें युगद्रष्टा बताया।

कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री खड़क सिंह टांगणिया रहे, जबकि मंच संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री दीपक सिंह गसयाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बागेश्वर की विधायक श्रीमती पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा आर्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश शाह, जिला उपाध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद, जिला मंत्री श्री रवि करायत, कार्यालय मंत्री श्री दयाल कांडपाल सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Spread the love