Spread the love

रामगढ़ के लोशज्ञानी में बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

रामगढ़ ब्लॉक के लोशज्ञानी ग्रामसभा में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र प्रेम पथिक जी की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) और समस्त संगठन पदाधिकारियों द्वारा नथुवाखान स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का निधन हुआ था, जिसे आज भी पूरा विश्व महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा से याद करता है।

ग्रामवासियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को साझा किया और उनके बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोकचंद, हेमन्त कुमार, जीवन चन्द्र, ऋषभ कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, विवेक (विक्की), राजेंद्र प्रसाद, बची राम, संजय कुमार, मंजू देवी, लीला देवी, देवकी देवी, गुड्डी गुलशन चन्द्र, बहादुर राम और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

महापरिनिर्वाण दिवस के इस आयोजन ने बाबा साहेब के योगदान और उनके महान विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Spread the love