पूर्णागिरि दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, दो महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार शुक्रवार रात एक दुखद हादसे का शिकार हो गई। कलेक्टर फार्म पीलीभीत मझोला पोलीगंज के बीच यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की एक्सयूवी कार आवारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के समय कार में एक ही परिवार के सात लोग और एक आठ महीने की बच्ची अनन्या सवार थी। दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सत्रहमील पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा गया।
इलाज के दौरान दो महिलाओं, पुष्पा देवी (61) पत्नी अजय पाल और रत्नेश (38) पत्नी जोगेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल, जिनमें चालक अंकुर कुमार, मुन्नी देवी, जोगेंद्र सिंह और नबिया राठौर शामिल हैं, अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
