रकसिया नाले को पार करते समय बाइक सहित बहे दो युवक,बाइक सवार बाल बाल बचे……
हल्द्वानी: जहां एक ओर प्रशासन भारी बारिस के चलते लोगों से नदी नालों से दूर रहने की लगातार अपील कर रहा है। दिन रात लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी नैनीताल ने सभी विभागों को भारी बारिस के चलते अलर्ट रहने के निर्देश दिये है वही दूसरी तरफ लोग इसके बावजूद अपनी जान जोखिम में डाल नदी नाले पार करने की कोशिश में लगे हैं।
दमुवाड़ूंगा में रकसिया नाले को दो लोग जबरदस्ती पार करने पर रकसिया नाले में बहते बहते बचे उफ़नते रकसिया नाले को पार करते हुए बाइक असंतुलित हो गयी और बहने लगी, बाइक पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
