उधमसिंहनगर: पत्नी ने लगाया झूठे आरोपों का जाल, पति ने न्यायालय और सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार
काशीपुर। काशीपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पत्नी ने दहेज के लिए दबाव बनाकर तीन तलाक लेने, चार लाख रुपये मांगने और बाद में घर से मारपीट कर निकालने के झूठे आरोप लगाए हैं। परेशान पति ने न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार न्यायालय और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसका विवाह काशीपुर निवासी एक युवती से 2023 में बिना दहेज के हुआ था। विवाह के बाद से ही पत्नी मायके वालों की बातों में आकर अक्सर विवाद करती रही। पति ने बताया कि वह हमेशा अपने परिवार और वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए शांतिपूर्ण प्रयास करता रहा, लेकिन पत्नी के झगड़े और झूठे आरोप लगातार बढ़ते गए।
शिकायत के अनुसार, बीते दिनों पत्नी ने पंचायत बुलाकर पति और उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की। पंचायत में भी जब बात नहीं बनी, तो पत्नी मायके चली गई। इसके बाद 9 जून 2025 को पत्नी ने फिर से झगड़ा कर पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और पुलिस को तहरीर सौंप दी।
पति का कहना है कि पत्नी अपने माता-पिता के इशारे पर दो बच्चों को भी उससे दूर कर चुकी है और दोनों बच्चों का पालन-पोषण से भी उसे वंचित किया जा रहा है।
