अनियंत्रित कार ने नौ वाहनों को मारी टक्कर, दंपती सहित तीन लोग घायल
पिथौरागढ़/डीडीहाट। जीआईसी रोड पर रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें अनियंत्रित हुई कार ने सड़क किनारे खड़े नौ वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कार चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के अनुसार, डीडीहाट के आंबेड़कर वार्ड निवासी नंदन पानू (62) अपनी पत्नी दीपा पानू के साथ कार (यूके 05 डी 1972) से भिटौली जाने के लिए नारायण नगर जा रहे थे। जीआईसी रोड पर अचानक कार की स्पीड बढ़ गई और उसने गांधी चौक से लेकर जीआईसी गेट तक सड़क किनारे खड़े पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल के निजी वाहन सहित कुल नौ वाहनों को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े दिवाकर कन्याल को भी चोटें आईं। टक्कर के बाद कार एक अन्य वाहन से टकरा कर रुक गई। घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने नंदन पानू और दीपा पानू को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
दिवाकर कन्याल को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। नंदन पानू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ केएस रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया।
