Spread the love

नैनीताल | 17 दिसंबर 2025 “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में आम जनता को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल के निर्देश पर जनपद के दो विकासखंडों में 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को ये शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,
🔹 विकासखंड रामनगर में शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, मालधनचौड़ में किया जाएगा।
🔹 विकासखंड रामगढ़ में बहुद्देशीय शिविर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, मौना में आयोजित होगा।

दोनों स्थानों पर निर्धारित समय के अनुसार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा जनसुनवाई, शिकायत निस्तारण, योजनाओं में पंजीकरण और मार्गदर्शन जैसी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शिविरों में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, ऊर्जा, सहकारिता, लोक निर्माण, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, वन, कौशल विकास, आपदा प्रबंधन तथा बैंक/वित्तीय संस्थानों सहित कुल 23 विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, फोटोग्राफी सुनिश्चित करने तथा जनप्रतिनिधियों व अधिक से अधिक आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ शिविरों में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।


Spread the love