Spread the love

यू.सी.सी. प्रावधानों के तहत सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में होगा वसीयत और विवाह पंजीकरण कार्य

देहरादून: आज दिनांक 20.03.2025 को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगोली जी, अपर सचिव वित्त डॉ. इकबाल अहमद, अपर सचिव गृह तथा अन्य अधिकारियों के साथ बार एसोसिएशन देहरादून का प्रतिनिधि मंडल, जिसमें श्री मनमोहन कण्डवाल (अध्यक्ष), श्री राजबीर सिंह बिष्ट (सचिव), श्री सुरेन्द्र पुण्डीर (सदस्य बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड), श्री राजेश्वर सिंह एडवोकेट एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे, की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगोली जी ने बताया कि कल दिनांक 21.03.2025 से वसीयत संबंधित कार्य, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में यू.सी.सी. (यूनिफॉर्म चेकलिस्ट) के प्रावधानों के तहत निष्पादित होगा। इसके साथ ही विवाह पंजीकरण कार्य भी दिनांक 28.03.2025 से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में यू.सी.सी. प्रावधानों के तहत शुरू होगा।

सचिव श्री शैलेश बगोली जी ने बार एसोसिएशन देहरादून को यह भी सूचित किया कि अब प्रत्येक माह में एक दिन सचिवालय में बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि यू.सी.सी. के प्रावधानों से संबंधित आवश्यक संशोधनों पर विचार किया जा सके।

यह सफलता बार एसोसिएशन देहरादून के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिसने असंभव कार्य को संभव बना दिया। बार एसोसिएशन देहरादून की यह एक और बड़ी जीत साबित हुई है। कल दिनांक 21.03.2025 से रजिस्ट्रार और समस्त राजस्व न्यायालय में सुचारू रूप से कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

इस विकास के बाद कानून सेवा से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं में और अधिक पारदर्शिता और सुव्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है।


Spread the love