चुनाव में हार से दुखी होकर युवक ने दी जान
लालकुआं, उत्तराखंड। उत्तराखंड के लालकुआं में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार की हार से दुखी होकर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान ललित आर्या (32) के रूप में हुई है, जो शांतिपुरी खमिया नंबर-चार के रहने वाले थे। ललित ने प्रधान पद की प्रत्याशी बबीता रौतेला और बीडीसी प्रत्याशी दीप्ति पांडा के लिए खूब प्रचार किया था, लेकिन चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि ललित इस हार से बहुत निराश थे। इसी बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने भी उन्हें ताने मारना शुरू कर दिया, जिससे वह और भी दुखी हो गए।
बृहस्पतिवार की दोपहर, चुनाव नतीजे आने के बाद ललित अपने घर से निकले और अपने दोस्त अनिल कुमार को गौला नदी के किनारे इमलीघाट पर बुलाया। जब अनिल मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने ललित को रेत पर उल्टियां करते हुए पाया। उनकी जेब से जहर का एक पैकेट भी मिला।
ललित ने अपने दोस्त को बताया कि चुनाव में हार के बाद लोग उन्हें धोखेबाज कह रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने जहर खा लिया है। इसके बाद, अनिल ने तुरंत ललित के परिवार वालों और दोस्तों को बुलाया। दोस्त उन्हें तुरंत रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सबसे दुखद बात यह है कि ललित का विवाह तीन साल पहले हुआ था और उनके घर में छह महीने पहले ही खुशियां आई थीं, क्योंकि उनकी पत्नी गर्भवती थीं। लेकिन, अपनी संतान का मुंह देखने से पहले ही ललित ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
