बगियाघाट-चकरपुर 4.5 किमी मार्ग को हॉटमिक्स किये जाने हेतु केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश
बगियाघाट-बिचपुरी-चकरपुर मार्ग काफी संकरा होने व लगातार यातायात बढ़ने से उक्त मार्ग में दुर्घटना बढ़ती जा रही थी।जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मार्ग को हॉटमिक्स करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।बगियाघाट -चकरपुर मार्ग लगभग 30 गांवों से जुड़ा है।जिसमें आवागमन बढ़ता ही जा रहा था।उक्त सड़क मार्ग को ग्रामीणों की मांग पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ नवीन भट्ट ने केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट को ज्ञापन भेजकर हॉट मिक्स किये जाने की मांग की थी।
केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लगातार बढ़ते आवागमन ,दुर्घटना की आशंका को देखते हुए डॉ भट्ट की मांग पर बगियाघाट-चकरपुर 4.5 किमी मार्ग को हॉटमिक्स किये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मार्ग को जिला योजना के अंर्तगत निर्माण किये जाने के निर्देश दिये है। इसके लिए ग्रामीणों ने केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार प्रकट किया है।
