Spread the love

यूपीसीएल ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया, 29.23% तक हो सकती है बढ़ोतरी

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जारी किया है, जिसके तहत 12.01 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। यदि पिटकुल और यूजेवीएनएल के प्रस्तावों को भी शामिल किया जाए, तो यह वृद्धि 29.23 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

यूपीसीएल ने अपनी सूचना में कहा कि बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए एनर्जी चार्ज में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है, जबकि फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अन्य घरेलू श्रेणी के सभी स्लैब्स में औसतन 11.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।

इसके अलावा, अघरेलू श्रेणी के टैरिफ में औसतन 12.66 प्रतिशत, सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई में 13.14 प्रतिशत, सरकारी सार्वजनिक उपयोगिता में 12.54 प्रतिशत, निजी नलकूप श्रेणी में 5 प्रतिशत, इंडस्ट्री में 11.91 प्रतिशत, मिश्रित भार के टैरिफ में 12.56 प्रतिशत, रेलवे ट्रैक्शन के टैरिफ में 13.54 प्रतिशत और विविध चार्जेज में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से इस प्रस्ताव पर सुझाव देने की अपील की है। इसके लिए, उपभोक्ता 15 फरवरी तक अपने सुझाव नियामक आयोग के कार्यालय, आईएसबीटी के पास स्थित डाकघर माजरा, देहरादून में भेज सकते हैं। इसके अलावा, यूपीसीएल के सभी सब-स्टेशनों में रखे गए ड्रॉप बॉक्स में भी अपने सुझाव डाले जा सकते हैं।

नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद इस टैरिफ पर अंतिम निर्णय लेगा, और यह नई दरें आगामी 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं।


Spread the love