रुद्रपुर: शादी के मंच पर हंगामा
Spread the love

रुद्रपुर में शादी बनी रणभूमि: जयमाला में बवाल, तीन लोगों के सिर फट गए, मामला चौकी पहुंचा

रुद्रपुर। रुद्रपुर शादी विवाद का एक हैरान कर देने वाला मामला बुधवार रात सामने आया, जब रम्पुरा क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह जयमाला के दौरान अचानक अखाड़े में बदल गया। दुल्हन के एक परिचित युवक से बातचीत को लेकर दोनों पक्षों में तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद दूल्हे ने शादी से ही इनकार कर दिया। पूरा मामला रम्पुरा चौकी पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, प्रीत विहार निवासी राहुल की शादी भूतबंगला क्षेत्र की युवती से तय हुई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम करीब छह बजे बारात दुल्हन के घर पहुंची। स्वागत, रिबन कटाई और नृत्य के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचकर जयमाला की तैयारी कर रहे थे।

👉 यह भी पढ़ें: कोहली बार फायरिंग मामला

इसी दौरान एक युवक स्टेज पर आया और दुल्हन के पास बैठकर बातचीत करने लगा। युवक ने खुद को दुल्हन का मुंहबोला भाई बताया, लेकिन काफी देर तक हुई निजी बातचीत से दूल्हा असहज हो गया। विरोध जताने पर युवक के साथ आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।
दूल्हा पक्ष का कहना है कि भिड़ंत में तीन लोगों के सिर फट गए जबकि दुल्हन के पिता की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

विवाद बढ़ता देख दूल्हा स्टेज पर ही शादी से पीछे हट गया और शेरवानी पहने हुए सीधे रम्पुरा चौकी जा पहुंचा। उसके पीछे पूरी बारात और फिर दुल्हन पक्ष भी चौकी पहुंच गया। दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग देर रात तक चौकी में मौजूद रहे, जिससे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की गई और माहौल शांत कराने की कोशिश की गई। उन्हें विवाह सम्पन्न कराने की सलाह भी दी गई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में ही डटे हुए थे और अंतिम फैसला नहीं हो सका था।

👉 यह भी पढ़ें: किच्छा रोड पर राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई


Spread the love