Spread the love

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। विवादास्पद बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बजट सत्र के दौरान दिए गए उनके बयान ने प्रदेश में भारी नाराजगी पैदा कर दी थी, और इसके बाद विभिन्न जगहों पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे।

आज मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करने के बाद यह अटकलें तेज हो गई थीं कि वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। और अंततः उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

इसके बाद, प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। साथ ही, उन्होंने सरकारी गाड़ी भी छोड़ दी और निजी वाहन से अपने घर लौटे।


Spread the love