Spread the love

Uttarakhand Open University ने मनाया 20वां स्थापना दिवस | UOU 20th Foundation Day Celebrated in Haldwani

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने शुक्रवार को अपने 20वें स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर वन, तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में यूओयू ने राज्य और देश में नई पहचान बनाई है।

मंत्री उनियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अपना रेडियो एप (Radio App) विकसित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि “मानव अपने मस्तिष्क का सही उपयोग कर असंभव को भी संभव बना सकता है। यूओयू ने यही साबित किया है।”

उन्होंने साहित्य और भाषा पर बल देते हुए कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण हैं और उनका सम्मान आवश्यक है। “उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों के सम्मान के लिए लगातार प्रयासरत है,” उन्होंने जोड़ा।

रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की दिशा में बड़ा कदम

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से होम स्टे प्रबंधन पर रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास और भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “यूओयू उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय होगा जो भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित पाठ्यक्रम लागू करेगा। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा सीधे रोजगार से जुड़ सके।”

एआई आधारित शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूकास्ट देहरादून के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्थापना काल से अब तक उल्लेखनीय प्रगति की है। “अब समय आ गया है कि हम AI (Artificial Intelligence) तकनीक के माध्यम से पाठ्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाएं,” उन्होंने कहा।

क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज यूओयू के प्रयासों से दूरस्थ शिक्षा राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है, जिससे हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं।

समारोह में शिक्षकों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन डा. कुमार मंगलम ने किया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, सभी विभागों के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक अकादमिक प्रो. पी.डी. पंत ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर विस्तृत जानकारी साझा की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Spread the love