उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी/सेनानी मंच ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी मांगों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा
हल्द्वानी, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी/सेनानी मंच ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा, पहले से तय कार्यक्रम के तहत आज राज्य आंदोलनकारी पूरे प्रदेश भर मैं अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।
इसी कार्यक्रम के तहत आज हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट मैं राज्य आंदोलनकारी एकत्रित हुए, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा की अनुपतिथि मैं नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई को राज्य आंदोलनकारीयों ने ज्ञापन लेने का अनुरोध किया पर उन्होंने विकास प्राधिकरण की कोर्ट होने का हवाला देते हुए ज्ञापन लेने मैं असमर्थता व्यक्त की।
राज्य आंदोलनकारीयों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन कार्यालय मैं दिया, ज्ञापन देने वालों मैं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी/सेनानी मंच के संयोजक भुवन चन्द्र जोशी, और राज्य निर्माण आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, खड़क सिंह बगड़वाल, डॉक्टर केदार पलड़िया,जगमोहन चिलवाल, मोहन पाठक, चंद्र शेखर कापड़ी, प्रकाश चंद्र जोशी, बृज मोहन सिजवाली, पूरन सिंह मेहता, वीरेंद्र सिंह परिहार, देवीलाल शर्मा, अतहर हुसैन, कमल किशोर बधानी, के डी गुणवंत, भुवन चंद्र तिवारी, सुरेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
