समाजवादी लोक मंच का उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2025 जन संपर्क अभियान रामनगर में जारीसमाजवादी लोक मंच का उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2025 जन संपर्क अभियान रामनगर में जारी
Spread the love

समाजवादी लोक मंच का जन संपर्क अभियान जारी

समाजवादी लोक मंच का जन संपर्क अभियान
समाजवादी लोक मंच का जन संपर्क अभियान

रामनगर, 03 नवंबर 2025। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Rajya Sthapna Diwas 2025) के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाजवादी लोक मंच द्वारा आयोजित होने वाले 9 नवंबर के जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान जोरों पर है।

मंच कार्यकर्ताओं ने ग्राम पूछड़ी, मालधन और बासीटीला में बैठकों का आयोजन कर क्षेत्र की जनता से सुबह 11:00 बजे फायदे वाली रामलीला मैदान, रामनगर में पहुंचने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए मंच ने पर्चे और पोस्टर भी जारी किए।

👉 यह भी पढ़ें: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

महिलाओं और श्रमिकों के मुद्दों पर बोलीं ललिता रावत

ग्राम बासीटीला में सभा को संबोधित करते हुए ललिता रावत ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अपराध, जातिगत उत्पीड़न, और सरकारी नाकामियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार “लव जेहाद” और “लैंड जेहाद” जैसे मुद्दों को उछालकर असली समस्याओं से ध्यान भटका रही है।

ललिता रावत ने आरोप लगाया —

“सरकार चिकित्सा सुविधाएं देने के बजाय गांव-गांव में शराब की दुकानें खोल रही है, जिससे समाज नशे की गिरफ्त में जा रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, भोजनमाता और गेस्ट टीचर जैसे संविदा कर्मियों को न तो नियमित नौकरी मिल रही है और न ही न्यूनतम वेतन या सामाजिक सुरक्षा

👉 यह भी पढ़ें: भारत का पहला कांच का सस्पेंशन ब्रिज 

सरकार पर बरसे संयोजक मुनीष कुमार

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि “राज्य में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार झूठे दावों और विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।” उन्होंने कहा कि “राज्य गठन की सिल्वर जुबली मना रही सरकार जनता के घावों पर नमक छिड़क रही है।”

गिरीश चंद्र ने कहा कि “उत्तराखंड के शहीदों के सपने अब भी अधूरे हैं, और जन सम्मेलन का उद्देश्य उन सपनों को साकार करने की दिशा में विचार-विमर्श करना है।”

जन कवि बल्ली सिंह चीमा भी होंगे शामिल

मंच के अनुसार, जन कवि बल्ली सिंह चीमा, गांधीवादी नेता इस्लाम हुसैन, और वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी इस जन सम्मेलन में शामिल होंगे।  अभियान में सरस्वती जोशी, माया रावत, रमेश जोशी, जसवीर सिंह, रेखा जोशी, दुर्गा देवी, साहिस्ता, धना देवी, ममता, विनीता, देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग ले रहे हैं।


Spread the love