उत्तराखंड:(दुखद हादसा) बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार समेत दो की मौत, अन्य घायल
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बेहद दुखद हादसे खबर सामने आ रही हैं। देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप नटराज चौक से लगभग 100 मीटर आगे भाजपा नेता भगत राम कोठारी के बेटे का रिसेप्शन में वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मारी। जिससे उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दिल्ली का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्राप्त सूचना के अनुसार तीनों साथ में रिसेप्शन से बाहर निकले। अचानक सीमेंट के कट्टों से लदे एक बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े वाहनों को चपेट में लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन को कुचल दिया। दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया। दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद वह एम्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में शोक पसर गया है। वे प्रदेश के एक लोकप्रिय और सशक्त नेता थे जो उत्तराखंड के विकास और क्षेत्रीय मुद्दों के लिए हमेशा मुखर रहते थे। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है और दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।