विधायक और एसओ की बहस का वीडियो वायरल
Spread the love

शहीद अग्निवीर की अंत्येष्टि में विधायक और एसओ की बहस का वीडियो वायरल, क्षेत्र में चर्चा तेज

https://youtube.com/shorts/G7tglVtmh7Y?si=QYMh-Yvj3euQngU-

चंपावत:।कस्बे में शहीद अग्निवीर दीपक सिंह की अंत्येष्टि के दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी थाना प्रभारी एसओ बिपुल जोशी के बीच हुई तीखी बहस अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच विवाद स्पष्ट सुनाई दे रहा है।

24 नवंबर को पाटी ब्लॉक के खरही गांव निवासी 18 कुमाऊं रेजीमेंट के अग्निवीर दीपक सिंह (20) का सैन्य सम्मान के साथ कुशीला ताल घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। माहौल पूरी तरह शोकग्रस्त था, इसी बीच किसी बात को लेकर विधायक और एसओ के बीच अचानक बहस छिड़ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि शहीद की अंत्येष्टि में मौजूद लोग हैरान रह गए। लोगों का कहना है कि ऐसे गंभीर और सम्मानजनक अवसर पर राजनीतिक विवाद बिल्कुल नहीं होना चाहिए था।

स्थिति को बिगड़ता देख सैन्य अधिकारियों और पुलिस टीम ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया। इसके बावजूद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद स्थानीय राजनीति और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस मुद्दे पर गरमागरम चर्चा चल रही है।

थाना प्रभारी बिपुल जोशी ने कहा,
“मैं विधायक जी को चेहरे से नहीं पहचानता था। श्मशान घाट पर माहौल शोकाकुल था। नमस्ते न करने जैसी बात पर बहस नहीं होनी चाहिए थी।”

वहीं विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा,
“एसओ का रवैया अनुचित था। वह उंगली हिलाकर बात कर रहा था। मित्र पुलिस को जनप्रतिनिधियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए।”

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। स्थानीय लोग शहीद के सम्मान कार्यक्रम में हुई इस बहस से नाराज़गी भी जता रहे हैं। वहीं राजनीतिक दल भी इसे मुद्दा बना रहे हैं।


Spread the love