कपकोट विधानसभा में विकास को मिली रफ्तार, मुनार बैंड से सूपी तक सड़क सुधारीकरण को ₹2.34 करोड़ की स्वीकृति
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृति, क्षेत्रीय संपर्क और विकास को मिलेगा नया आयाम
संवाददाता सीमा खेतवाल
कपकोट, बागेश्वर – कपकोट विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत मुनार बैंड से सूपी तक डामरीकरण और सड़क सुधारीकरण कार्य के लिए ₹234.83 लाख (करीब 2.34 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कदम क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास, यातायात सुविधा और आपसी संपर्क को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशेषकर कपकोट विधानसभा के विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयासों से यह स्वीकृति संभव हो पाई है। क्षेत्रवासियों ने सरकार और स्थानीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की “रीढ़ की हड्डी” साबित होगी।
