पीने के पानी को तरस रहे है ग्रामीण,मिलने पर जूनियर अभियंता नही दे पा रहे कोई संतोषजनक उत्तर
रिपोर्ट- अशोक कुमार सिंह बोहरा
विधानसभा कालाढूंगी के कोटाबाग ब्लॉक के अंदर आने वाले नयागांव जुल्फिकार के सैकड़ो परिवार पीने के पानी की समस्या से एक सप्ताह से परेशान है । आज पानी की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण कालाढूंगी स्थित जल संस्थान के ऑफिस पहुंचे तो वहां जूनियर अभियंता नदारत मिले। ज्ञापन बिल जमा करने वालों को देना पड़ा। हालात यह है की फोन पर जूनियर अभियंता पेयजल संस्थान कोटाबाग से बात करने पर भी उनके द्वारा ग्रामीणों को कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया।
ज्ञापन देने वालों में श्री गोविंद सिंह खाती , श्री बृजकिशोर ,श्री अशोक सिंह बोहरा ,श्री जगदीश सिंह ,श्री दीपक सिंह खाती ,श्री कमल सिंह श्री सूरज सिंह ,श्रीमती नरूली देवी आदि मौजूद रहे
