नैनीताल में पर्यटकों की लापरवाही से सुरक्षा पर सवाल, बोटिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन
नैनीताल: वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे और शहर के नैसर्गिक पर्यटन स्थलों का आनंद लिया। उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर से आए सैलानी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और बोटिंग, घुड़सवारी जैसी गतिविधियों का आनंद ले रहे थे। उनके लिए मौसम भले ही कुछ ठंडा था, लेकिन यह उनकी यात्रा को खास बना रहा था।
वहीं, नैनीझील में नौकायन कर रहे कई पर्यटक सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटकों ने नियमों की परवाह किए बिना बीच झील में जाकर गोते लगाने का प्रयास किया, जबकि उनकी सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
नैनीझील में नौकायन करने वाले पर्यटकों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है, लेकिन नाव चालक इस नियम का पालन नहीं करवा रहे हैं। शनिवार दोपहर कुछ पर्यटकों ने पेडल बोट से बीच झील पहुंचे और बिना लाइफ जैकेट के ही झील में कूदकर नहाने लगे। जब अन्य नाव चालक ने उन्हें टोका, तो पर्यटकों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो पालिका और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
ईओ दीपक गोस्वामी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सभी नाव संचालकों को लाइफ जैकेट के बिना नौकायन कराने से सख्त मना किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी नाव चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित नाव का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, भविष्य में पर्यटकों से आधार कार्ड की फोटो लेकर फार्म भरवाने के बाद ही उन्हें नौकायन की अनुमति दी जाएगी, ताकि नाव संचालकों के पास पर्यटकों की जानकारी मौजूद रहे।
