विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने किया मंगलता में बजरंग दल का गठन
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा मंगलता में बजरंग दल का गठन किया गया जिसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
जिसमें अल्मोड़ा से विभाग संगठन मंत्री श्री कुलदीप जी प्रांत सह सेवक श्री मंगल बिष्ट जी जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लोहनी जी उपाध्यक्ष मुकेश बिष्ट जी कोषाध्यक्ष गोविंद कनवाल जी स्वयंसेवक धीरज जोशी जी।
इन महानुभावों के नेतृत्व में भैसियाछाना के मंगलता भगवती मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में भैसियाछाना बिकास के युवाओं ने बढ़-चढ़कर का प्रतिभाग किया। बिस्व हिंदू परिषद व बंजरग दल के पदाधिकारियों के द्धारा बताये निर्दोषों का पालन करने लिए संकल्प लिया।इन युवाओं को इस एक दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग पद देकर अलग अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड भैसियाछाना
- चंदन सिंह चम्याल (पवन चम्याल) (अध्यक्ष)
- पंकज पाण्डे (प्रखंड मंत्री)
- दिनेश बोरा (संयोजक)
- अंकुर रावत (सहसंयोजक)
- मनोज वाणी (सुरक्षा प्रमुख)
- पंकज चम्याल (अखाड़ा प्रमुख)
- पंकज नेगी (साप्ताहिक मिलन प्रमुख)
- विमल वाणी (विद्यार्थी प्रमुख)
- कृष्णा रावल (गौ रक्षक)