रामनगर में शराब की सरकारी दुकान के विरोध में छौंई क्षेत्र में आंदोलन की चेतावनी
रामनगर (नैनीताल) के छौंई क्षेत्र में प्रस्तावित शराब की सरकारी दुकान के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान धाम के नजदीक इस दुकान का विरोध करने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान नवीन चंद्र भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप जिलाधिकारी रामनगर को पत्र भेजकर विरोध दर्ज कराया है।
नवीन चंद्र भट्ट ने पत्र में कहा कि यदि छौंई क्षेत्र में प्रस्तावित शराब की दुकान को निरस्त नहीं किया गया, तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और दुकान को निरस्त कराकर रहेगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया गया था, जिसे जन आंदोलन द्वारा बंद कराया गया था।
पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने पत्र में बताया कि छौंई क्षेत्र में दो इंटरमीडिएट विद्यालय, दो जूनियर हाई स्कूल, एक कन्या जूनियर हाई स्कूल, चार राजकीय प्राथमिक विद्यालय और कई प्राइवेट विद्यालय हैं। इसके अलावा, यहां कई प्रसिद्ध मंदिरों और भारत प्रसिद्ध हनुमान धाम जैसे धार्मिक स्थल भी स्थित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना है, लेकिन शराब की दुकान खोलने का प्रस्ताव इस लक्ष्य के खिलाफ है और धार्मिक स्थलों के महत्व को भी नजरअंदाज कर रहा है।
नवीन चंद्र ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मिलीभगत कर यहां अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं, जो युवा पीढ़ी और समाज के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देता और अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, तो जनता को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
