Spread the love

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम से उलझे वारंटी के परिजन

परजनो द्वारा वारंटी को छुड़ाया, आठ लोगों पर पुलिस ने किया केस दर्ज

देवभूमि जन हुंकार:- काशीपुर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ परिजनों कि गुथम गुथम-गुत्था हो गयी और इस बीच परिजनों ने वारंटी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और हमलावरों की तलाश में जुट में गई है।

शनिवार को कुंडा थाना पुलिस के एसआई होशियार सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनोज जोशी, जोगेंद्र सिंह और चंद्रशेखर भट्ट वारंटियों की धरपकड़ के लिए गये थे। जैसे ही उनकी कार ग्राम दुर्गापुर में नहर पुलिया पर पहुंची तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ने एक वारंटी घर के बाहर है। टीम ने सूचना के आधार पर वारंटी दलीप सिंह को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा वारंट कि तामिल कराने पर उसने उसने वारंट तामील करने से मना कर दिया। वारंटी और पुलिस के बीच हल्ला गुल्ला होने पर  उसके परिजन भी मौके पर आ गये। मौके पर पहुंची उसकी पत्नी कृष्णा कौर, बेटा गुरमीत सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खू, मंगू सिंह और हरदीप सिंह निवासी ग्राम नवलपुर और तीन-चार अन्य महिलाओं ने अभद्रता कर पुलिस पर हमला कर दिया। परिजन धक्का-मुक्की करते हुए वारंटी दलीप सिंह को छुड़ा ले गए।


Spread the love